कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल पत्रकार की बेटी कोरोना पॉजिटिव, लपेटे में कई पूर्व मंत्री और विधायक

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता
कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अभी सरकार गिरने के सदमे से उबरे भी नहीं थे कि अब उन्हें जबरदस्त झटका लगा है।

बीते दिनों मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार की बेटी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का पिता

पत्रकार की बेटी के कोरोना से संक्रमित होने की यह खबर इसलिए भी अहम है क्योंकि बतौर मुख्यमंत्री इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ समेत उनके सारे मंत्री शामिल थे। दरअसल, कमलनाथ ने 20 मार्च को अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर करने के लिए कई पत्रकार पहुंचे थे, जिनमें एक पत्रकार वह भी शामिल था, जिसकी बेटी कोरोना से संक्रमित पाई गई है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जितने भी लोग उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, उन सबकी जांच हो सकती है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है। मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 14 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 मार्च 2020 सुबह 9.15 बजे तक भारत में मरीजों की संख्या 562 हो गई है। इनमें से 519 लोग भारतीय हैं। 43 लोग विदेश के हैं। मरनेवालों की संख्या 9 हो गई है। दिल्ली में जिस दूसरे व्यक्ति की मौत हुई थी, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।