कामिरिता शेरपा का नया कीर्तिमान

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कामिरिता शेरपा 
माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कामिरिता शेरपा 

कामिरिता शेरपा ने की दस दिन में दूसरी बार माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई

काठमांडू। दस दिनों के भीतर दूसरी बार विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर नेपाली पर्वतारोही कामिरिता शेरपा ने एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। माउंट एवरेस्ट पर आज 30वीं बार सफल आरोहण कर कामिरिता ने सबसे अधिक बार का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है। कामिरिता की पत्नी जंगमू भी अपने पति की सफलता पर काफी खुश नजर आईं। कामिरिता ने बताया कि ये सब मैंने परिवार, शेरपा लोगों और अपने देश नेपाल के लिए किया है।

नेपाल पर्वारोही संघ की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कामिरिता ने बुधवार की सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच कर नया रिकार्ड बनाया है। एवरेस्ट पर चढ़ने वाले कामिरिता पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जो अब तक तीसवीं बार सफल आरोहण कर चुके हैं। इससे पहले 12 मई को भी कामिरिता ने 29वीं बार सफल चढ़ाई कर रिकार्ड अपने नाम किया था।

इस सीजन में अब तक 460 लोग माउंट एवरेस्ट पर चढ़े

इस बार जब से पर्वारोहण के लिए सरकार की तरफ से अनुमति दी गई, तब से 10 दिनों के भीतर ही कामिरिता ने दो बार सफल आरोहण करने का रिकार्ड बना लिया है। पिछले वर्ष 23 मई को कामिरिता ने 28वीं बार माउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण किया था। पर्यटन विभाग के अस्थाई एवरेस्ट बेस कैम्प के प्रमुख खिमलाल गौतम ने बताया कि इस सीजन में अब तक 460 लोगों ने माउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण कर लिया है।

कामिरिता शेरपा के पूरे परिवार को ही एवरेस्ट चढ़ने का फितूर

एवरेस्ट को फतह करने वाले कामिरिता की उम्र 52 साल है। अगर ये कहा जाए कि उनके परिवार को एवरेस्ट चढ़ने का फितूर सवार है तो ये अतिश्योक्ति नहीं होगी। उनके पिता पहले शेरपा गाइड थे, जो 50 के दशक में विदेशी पर्वतारोहियों का मार्गदर्शन करते थे। कामिरिता जब दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे तो उनके साथ 10 और शेरपा भी मौजूद थे।

कामिरिता का भाई 17 बार चढ़ा माउंट एवरेस्ट

कामिरिता के भाई 17 बार माउंट एवरेस्ट के शिखर तक पहुंच चुके हैं। 2017 तक कामिरिता 21 बार माउंट एवरेस्ट तक पहुंच चुके थे। तब उन्होंने नंबर एक पोजीशन पर अपा शेरपा और फुरबा ताशी शेरपा की बराबरी की थी।

यह भी पढ़ें:आ गई उड़ने वाली कार