कंगना रनौत की फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ ने आज अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म के दस साल पूरे होने पर कंगना ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-‘इस फ्रेंचाइजी के लिए आनंद एल राय और हमारे लेखक हिमांशु शर्मा का शुक्रिया। वे मेरे पास संघर्षरत मेकर्स के रूप में आये थे।
I was stuck in edgy/neurotic roles, this film changed the trajectory of my career, was my entry in to mainstream that too with comedy, with Queen and Datto I strengthened my comic timing and became the only actress after legendary SriDevi ji to do comedy #10yearsoftanuwedsmanu https://t.co/WMXgPdi781
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 25, 2021
मैंने सोचा था कि मैं इनका करियर बना सकती हूं, लेकिन उल्टा उन्होंने मेरा करियर बना दिया। कोई नहीं बता सकता कि कौन सी फ़िल्म चलेगी, कौन सी नहीं। सब नसीब है। ख़ुशी है कि मेरे नसीब में आप हैं। इसके साथ कंगना ने दिल की इमोजी बनायी।’
25 फरवरी, 2011 को रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आर माधवन लीड रोल में थे। फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी थे।