
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही टीकू वेड्स शेरू फिल्म लेकर आ रही हैं जिसके जरिए एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। इस अपकमिंग डार्क कॉमेडी फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले हैं जिसके प्री-प्रोडक्शन का काम कंगना रनोट ने अपनी टीम के साथ शुरू कर दिया है।
हाल ही में कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए टीकू वेड्स शेरू फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर करते हुए कहा, टीकू वेड्स शेरू का प्री-प्रोडक्शन, मणिकर्णिका फिल्म के ऑफिस में। फिल्म की शूटिंग नवम्बर के पहले हफ्ते से शुरू होगी। शेयर की गई तस्वीर में कंगना रनोट, भाई अक्षित रनोट और मणिकर्णिका फिल्म की टीम नजर आ रही है।

इस अपकमिंग फिल्म में नवाजुद्दीन शेरू की भूमिका में नजर आएंगे। इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जुलाई में की गई थी। प्रोडक्शन द्वारा लिखा गया था, हमारी जनरेशन के बेस्ट एक्टर ने टीकू वेड्स शेरू की टीम को जॉइन किया है।
हम अपने शेर को पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। जल्द ही टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग शुरू होगी। कंगना रनोट ने भी नवाजुद्दीन की एक फोटो शेयर कर टीम में शामिल होने पर उनका स्वागत किया है। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, टीम में आपका स्वागत है सर।