कोरोना से बचाव के लिए करणी माता का मेला स्थगित

अलवर
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को करणी माता मेला आयोजन समिति, चक्रधारी हनुमान मन्दिर आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मेला मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत, करणी माता मन्दिर पुजारी घनश्याम दास शर्मा व चक्रधारी हनुमान मन्दिर मेला समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणराम सैनी तथा मेला आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जनहित में सर्वसहमति से निर्णय लिया

इस अवसर पर करणी माता मन्दिर के मुख्य पुजारी घनश्याम दास शर्मा ने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए जनहित में सर्वसहमति से अबकी बार नवरात्रा में करणी माता मेले के आयोजन को स्थगित किया जावे।

इसी तरह चक्रधारी हनुमान मन्दिर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणराम सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत जनहित में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार करणी माता मेले का आयोजन स्थगित किया जाए।

यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर अधिकारियों व चिकित्साकर्मियों को दी जानकारी

बैठक में उपस्थित मेला आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को शहर में फैलने से रोकने और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना में 25 मार्च से 2 अप्रैल तक नवरात्रा में आयोजित होने वाले करणी माता मेले को सर्वसहमति से स्थगित करने का निर्णय लिया।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों से अवगत कराते हुए बताया कि इस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरा विश्व चिंतित है।

इसको लेकर केन्द्र और राज्य सरकार बहुत गम्भीर है और सरकार द्वारा इस महामारी के प्रकोप की रोकथाम के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

जिसमें प्रमुख रूप से आमजन से सतर्कता के साथ एतिहात बरतने और 50 से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रा होने पर रोक लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि करणी माता मेले में बड़ी संख्या में श्रृद्धालु आते है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की संभावना उत्पन्न हो सकती है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं मेला मजिस्टे्रट उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों को कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों, राज्य सरकार द्वारा 50 से अधिक व्यक्तियों को एक स्थान पर एकत्रित नहीं होने के संबंध में जारी एडवाइजरी की पालना में मेला समिति के उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से इस बार करणी माता मेले के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।