
नई दिल्ली। कावासाकी इंडिया ने अपनी मोटरसाइकिलों को बीएस6 पी2 ओबीडी2बी उत्सर्जन वाले इंजन के साथ अपडेट कर रही है। इसी तहत कंपनी ने 2025 कावासाकी इंडिया 500 को नए इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसे नया इंजन देने के साथ ही नया कलर भी दिया गया है, जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव हो गई है। आइए जानते हैं कि 2025 कावासाकी निंजा 500 को और कौन से नए अपडेट दिया गया है। इससे पहले कंपनी 2025 एलिमिनेटर 500 और 2025 कावासाकी निंजा 650 को लॉन्च कर चुकी है। इनमें भी नया इंजन के साथ ही नया कलर स्कीम दिया गया है।
क्या मिला नया?
2025 कावासाकी निंजा 500 को नया मेटालिक कार्बन ग्रे कलरवे कलर दिया गया है। इसे MY24 वर्जन के साथ पेश किए गए एकमात्र मेटैलिक स्पार्क ब्लैक कलरवे की जगह पर दिया गया है। नए कलर के साथ इसके फेयरिंग पर ग्रीन हाइलाइट्स दी गई है, जो इसे पुराने मॉडल से अलग लुक देते हैं।
कीमत
नई कावासाकी निंजा 500 को 5.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं, MY24 वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 5.24 लाख रुपये थी, जिससे नई निंजा 500 पुराने मॉडल से 5,000 रुपये महंगी हो गई है।