
वायु प्रदूषण से आज हम-आप सभी परेशान हैं। यह परेशानी केवल सडक़ों पर ही नहीं, अब घरों के अंदर तक पहुंच गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यह कहा है कि वायु प्रदूषण की वजह से कई जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। इन बीमारियों में फेफड़ों का कैंसर, सीओपीडी, हृदय रोग के अलावा न्यूरोलॉजिक एफेक्ट और प्रजनन तंत्र पर भी बुरा असर पर रहा है। हालांकि लोग प्रदूषण से बचने के लिए मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन घर के अंदर के प्रदूषण से हम खुद को नहीं बचा पा रहे हैं। ऐसे में अब घरों में एयर प्यूरीफायर का भी प्रयोग बढ़ा है, लेकिन हम आपके पास कुछ बहुत ही आसान तरीका लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर का आसानी से पॉल्यूशन फ्री बना सकते हैं।
आउटडोर पॉल्यूशन से इनडोर पॉल्यूशन का कनेक्शन

बाहरी वायु प्रदूषण से घर के अंदर की भी हवा खराब हो सकती है और ये प्रदूषण दिन-प्रतिदिन की
एक्टिविटी के जरिए पैदा होता है। बाहर से घर में एंट्री कर सकता है, सतहों से निकल सकता है और प्रदूषक तत्वों का एक जटिल कॉकटेल बना सकता है।
अलग-अलग कमरों में इनडोर एयर पॉल्यूशन कैसे अलग होते हैं?
पॉल्यूशन के सोर्स ऑब्जेक्ट्स और ह्यूमन एक्टिविटी के आधार पर इनडोर वायु प्रदूषण घर के कमरों में अलग-अलग हो सकता है, उदाहरण के लिए, बेडरूम आमतौर पर घर के अन्य कमरों की अपेक्षा छोटे होता है, जिसके परिणामस्वरूप इनडोर वायु प्रदूषकों की ज्यादा कंसंट्रेशन हो सकती है खासकर अगर कमरे में हवा की आवाजाही सही तरीके से न हो। इसी तरह, रसोई में, गैस या तेल जैसे ईंधन जलाने से वीओसी और साथ ही पीएम 2.5 नामक छोटे कण निकल सकते हैं।
बेडरूम में क्या चीज़ें बढ़ाती हैं पॉल्यूशन?
हम अपना एक तिहाई समय सोने में बिताते हैं, बेडरूम को ऐसा बनाते हैं जहां सुकून भरी और क्वॉलिटी स्लीप ले सके। तो जान लें कौन सी चीजें हवा की क्वॉलिटी को बिगाडऩे का करती हैं काम।
इनडोर एयर पोल्यूटेंट

बेडरूम के माहौल को अच्छा करने के लिए लोग तरह-तरह के फ्रेग्नेंस या खुशबूदार मोमबत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपको बता दें कि मोमबत्तियां और दूसरे सेंटेड प्रोडक्ट्स जैसे रीड डिफ्यूजऱ हवा में वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) का उत्सर्जन कर सकते हैं।
पालतू जानवरों की रूसी
पालतू जानवरों की रूसी के रूप में जानी जाने वाली स्किन फ्लेक्स इनडोर वायु प्रदूषण का एक अदृश्य सोर्स हो सकते हैं। तो इसके लिए कोशिश करें कि जानवरों को बेडरूम में न जाने दें। नियमित तौर पर रूम की साफ-सफाई हो।
एयर प्यूरीफायर बेहतर इनडोर एयर क्वालिटी बनाए रखने में कैसे मदद कर सकते हैं?
एयर पॉल्यूशन सेहत से जुड़ी कई परेशानियों की वजह बन सकते हैं, तो इस ओर ध्यान देना जरूरी है। घर के अंदर की हवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। रोजमर्रा के जीवन में पोल्यूटेंट्स के कॉन्टेक्ट की मात्रा को एयर प्यूरीफायर के माध्यम से मैनेज और सीमित किया जा सकता है। सटीक और कुशल सेंसिंग कैपेबिलिटीज के साथ एक अच्छा एयर प्यूरीफायर से हानिकारक प्रदूषकों को कैच और खत्म किया जा सकता है, जिससे इनडोर एयर क्वालिटी अच्छी होती है।
यह भी पढ़ें : भूपेश मेहता बने जीतो यूएसए वाशिंगटन डीसी चैप्टर के अध्यक्ष