रक्षासूत्र बांधते वक्त रखें इस बातों का ध्यान, ये गलतियां की तो आएंगी रिश्तों में खटास

रक्षासूत्र
रक्षासूत्र

रक्षाबंधन के पर्व का भाई और बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह दिन भाई और बहन के लिए खास माना जाता है। इस त्योहार को देशभर में अधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल श्रावण पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन मनाया जाता है। इस वर्ष रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को है। इस अवसर पर भाई और बहन को विशेष नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक होता है। ऐसा न करने से किसी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

टूटे हुए चावल का प्रयोग न करें

टूटे चावल
टूटे चावल

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहन अपने भाई को राखी समय बांधते समय भाई को टीका करती हैं और अक्षत (चावल) भी लगाती हैं। लेकिन इस बात का विशेष बात ध्यान रखें कि अक्षत टूटे हुए नहीं होने चाहिए। टूटे हुए चावल को प्रयोग करना अशुभ माना जाता है।

3 गांठ अवश्य बांधें

रक्षासूत्र
रक्षासूत्र

इसके अलावा राखी बांधते समय विशेष बात का ध्यान रखें कि राखी को 3 गांठ अवश्य बांधें। इसका संबंध देवी-देवताओं से माना जाता हैं। धार्मिक मान्यता है कि तीन गांठ भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश को समर्पित है।

शुभ मुहूर्त में राखी बांधे

इस खास दिन पर बहन अपने भाई को शुभ मुहूर्त में ही राखी बांधे। वर्ष 2024 में रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा, तो शुभ समय में अपने भाई को राखी बांधे। अगर आप शुभ समय में राखी नहीं बांधते हैं, तो ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

सिर को जरूर ढके

सनातन धर्म पूजा-पाठ के दौरान सिर ढका जाता है। अगर आप रक्षा बंधन पर राखी बांधते समय भाई और बहन अपने सिर को कपड़े से ढके, क्योंकि राखी बांधते समय भाई और बहन भगवान से एक-दूसरे से लंबी उम्र और सुख-शांति की कामना करते हैं।

इस तरह के कपड़े न पहनें

अगर आप रक्षाबंधन के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करते हैं, तो इस तरह की गलती भूलकर भी न करें, क्योंकि काले रंग के वस्त्र को पूजा-पाठ के दौरान धारण करना अशुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें : डल झील में निकली तिरंगा यात्रा