केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों को दिया ‘संजीवनी कवच’

Kejriwal gave 'Sanjeevani Kavach' to the elderly of Delhi
Kejriwal gave 'Sanjeevani Kavach' to the elderly of Delhi

 संजीवनी स्वास्थ्य योजना का किया ऐलान, मुफ्त होगा इलाज

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बुजुर्गों के लिए ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने के बाद बुर्जुगों के लिए दिल्ली सरकार संजीवनी योजना लेकर के आएगी. इसमें 60 साल के ज्यादा के उम्र के सभी नागरिकों का मुफ्त इलाज होगा. इसमें कोई लिमिट या श्रेणी नहीं है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सरकार बनने के बाद यह योजना लागू होगी।

संजीवनी योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि आज जो मैं बुजुर्गों के लिए स्कीम का एलान कर रहा हूं वो इतिहास में कभी नहीं हुआ. हम बुजुर्गों का बहुत सम्मान करते हैं. आपने देश को आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम किया है. अब हमारी बारी है. केजरीवाल ने कहा कि हमने श्रवण कुमार से प्रेरित होकर बुर्जुगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की. अभी तक तकरीबन 1 लाख बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. देश के सभी तीर्थ स्थलों पर भेजा जाता है. सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है.