केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली मेट्रो शुरू करने की अनुमति मांगी

arvind kejriwal
arvind kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र से अपील की है कि दिल्ली मेट्रो को ट्रायल बेसिस पर फेज वाइज खोलने की इजाजत दी जाए। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बाबत केंद्र सरकार जल्द ही कोई फैसला लेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से दिल्ली में अब हालात काफी हद तक काबू में है। जिस तरह से दिल्ली ने संक्रमण से लड़ाई लड़ा, यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से दिल्ली में अब हालात काफी हद तक काबू में है

दिल्ली में संक्रमण को रोकने के लिए केवल एक बार ही लॉकडाउन लगाया गया था और अनलॉक होने के बाद से लगातार हालात सामान्य करने में जुटे हैं। अब सारे कामकाज शुरू हो चुके हैं। कोविड मैनेजमेंट के चलते ही यहां दोबारा लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं पड़ी। केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली में फिर से मेट्रो शुरू करने की अनुमति भी मांगी। कहा कि अब समय आ गया है जब ट्रायल के तौर पर मेट्रो शुरू कर दिया जाए।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने की डिजिटल कॉन्फ्रेंस

मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर फैसला लेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ उन्होंने बैठक की थी। वहां उन्हें बहुत से अच्छे सुझाव मिले, जिन पर वे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इंडस्ट्री के क्षेत्र में कुछ बड़े अनाउंसमेंट होंगे।