
बिभव कुमार पर लगा है मालीवाल से बदसलूकी का आरोप
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विभव को अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस से हिरासत में लिया और वहां से पुलिस उन्हें सिविल लाइन पुलिस स्टेशन लेक गई। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं।
जैसे ही पुलिस बिभव कुमार को लेकर सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां आम आदमी पार्टी लीगल सेल क प्रमुख संजीव नासियार ने जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, बिभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था। उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें बिभव की तलाश के लिए लगातार लगी हुईं थी और फाइनली बिभव को सीएम आवास से हिरासत में ले लिया गया।
लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी पुलिस
दरअसल 13 मई को स्वाति मालीवाल से मारपीट की घटना सामने आई थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई और शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराए जिसमें विभव पर गंभीर आरोप लगाए गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस विभव की गिरफ्तारी के लिए लगातार उसकी लोकेशन खंगाल रही थी।
स्वाति मालीवाल ने यह लगाए आरोप
स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि बिना किसी उकसावे के बिभव कुमार ने मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। मैं पूरी तरह सदमे में थी और बार-बार मदद के लिए चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उसे अपने पैरों से दूर धकेला। इस बीच, वो फिर मुझ पर झपटा और बेरहमी से पिटाई करने लगा।उसने मेरी शर्ट खींच दी जिससे मेरी शर्ट के बटन खुल गए। उसने मेरा सिर पकड़ा और टेबल पर दे मारा। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी और उसे अपने पैर से दूर धकेल रही थी। उसके बावजूद विभव कुमार नहीं माना और वो अपने पैरों से मेरे सीने, पेट और कमर के निचले हिस्से पर लात मारकर हमला करता रहा। मुझे बहुत ज्यादा दर्द हो रहा था और मैं उसे रुकने के लिए मिन्नतें करती रही।
यह भी पढ़ें:बिभव ने मुझे लात-घुसों से मारा: स्वाति मालीवाल