
तिरुवंतपुरम। केरल में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गांधी परिवार के विश्वासपात्र रहे पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है। चाको ने कहा, “मैं केरल से आता हूं जहां कांग्रेस जैसी कोई पार्टी नहीं है। वहां दो पार्टियां हैं- कांग्रेस (I) और कांग्रेस (A)। दो पार्टियों की कोऑर्डिनेशन कमिटी है जो KPCC की तरह काम कर रही है।
केरल एक अहम चुनाव के मुहाने पर है। लोग कांग्रेस की वापसी चाहते हैं मगर शीर्ष नेता गुटबाजी में लगे हैं। मैं हाईकमान से कह चुका हूं कि यह सब खत्म होना चाहिए लेकिन हाईकमान दोनों समूहों के प्रस्तावो से भी सहमति जता रहा है।”
कांग्रेसी होना सम्मान की बात है लेकिन केरल में आज कोई कांग्रेसी नहीं हो सकता है। या तो वो I ग्रुप से हो सकता है या फिर A ग्रुप से इसलिए मैंने उससे बाहर निकलने का फैसला किया। इस आपदा को हाईकमान मूकदर्शक बनकर देख रहा है और कोई हल नहीं है।
पीसी चाको, पूर्व कांग्रेस नेता