
फिर भी सलमान खान से क्यों पिछड़े रॉकी भाई
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म सुल्तान को रिलीज हुए आज छह साल हो गए हैं। 2016 में आई इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तो? दिए थे। हालांकि, 2022 में आई यश की केजीएफ चैप्टर 2, कमाई के मामले में सलमान खान की सुल्तान से आगे निकल गई है। जी हां, तकरीबन 100 करोड़ रुपए के बजट में बनी केजीएफ चैप्टर 2 ने वल्र्डवाइड 1207 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, वहीं 80 करोड़ के बजट में बनी सुल्तान ने 627.82 करोड़ रुपए का करोबार किया था। हालांकि अब भी फिल्म सुल्तान के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कायम है, जिसे यश भी तोडऩे में नाकामयाब रहे।
यह भी पढ़ें : नूपुर मामला : सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर 15 रिटायर्ड जजों ने जताया एतराज
पहले दिन किसने मारी बाजी?

6 जुलाई, 2016 को रिलीज हुई सुल्तान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.54 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। वहीं, कोरोना महामारी के बाद 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में आई यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले ही दिन हाफ सेंचुरी लगा दी थी। जी हां, प्रशांत नील की फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 53.95 करो? रुपये का कारोबार कर लिया था।
ओपनिंग वीकएंड का सुल्तान कौन?
ओपनिंग वीकएंड पर सलमान खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ने 180.36 करोड़ रुपए का कारोबार कर रिकॉर्ड बना दिया था। हालांकि केजीएफ चैप्टर 2 ने सुल्तान को पछाड़ पहले वीकएंड 193.99 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था।