किआ ने नए अवतार में सोनेट और कैरेंस को किया पेश, कीमत भी बढ़ाई

किआ कार
किआ कार

साउथ कोरियाई कार कंपनी किआ की ओर से भारतीय बाजार में दो वाहनों को नए अवतार में पेश किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि सोनेट और कैरेंस में क्या बदलाव किए गए हैं और अब इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

अपडेट हुई सोनेट और कैरेंस

किआ कार
किआ कार

किआ की ओर से सोनेट और कैरेंस को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद दोनों ही गाडिय़ों में डीजल में आईएमटी पावरट्रेन को शामिल किया गया है। नए पावरट्रेन के कारण दोनों गाडिय़ों की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

अपडेट हुई कैरेंस

किआ कार
किआ कार

कैरेंस में कंपनी की ओर से नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन आईएमटी ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है। नए इंजन को 1.4 लीटर टर्बाेचार्ज इंजन से रिप्लेस किया गया है। अब इसमें 7डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा। इसके अलावा 1.5 लीटर नेचुरल एस्पीरेटिड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी मिलेगा।

कितनी है कीमत

किआ कार
किआ कार

अपडेट होने के बाद कैरेंस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब कैरेंस को 10.45 लाख रुपये से 18.95 लाख रुपये के बीच खरीदा जा सकता है। टर्बो आईएमटी वैरिएंट की कीमत की शुरूआत 12 लाख रुपये से होती है और 17.05 लाख रुपये तक जाती है। वहीं डीसीटी के साथ कैरेंस की कीमत की शुरूआत 15.25 लाख रुपये से होकर 17.95 लाख रुपये तक है। डीजल कैरेंस की कीमत की शुरूआत 12.65 लाख रुपये से होती है और 18 लाख रुपये तक जाती है।

अपडेट हुई सोनेट

किआ कार
किआ कार

किआ की ओर से सोनेट की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। इसके 1.2 लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो चार्ज वैरिएंट्स की कीमतों में 25 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके एचटीएक्स डीसीटी वैरिएंट की कीमत में सबसे कम 19 हजार रुपये तक का इजाफा किया गया है। सोनेट में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसके साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सोनेट में छह स्पीड डीसीटी या आईएमटी का विकल्प दिया गया है। इसके डीजल वैरिएंट की कीमतों में 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद इसे 9.95 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 14.89 लाख रुपये हो गई है। सोनेट के डीजल मैनुअल वैरिएंट्स को आईएमटी पावरट्रेन के साथ बदल दिया गया है। जिसके बाद यह अपने सेगमेंट में इकलौती एसयूवी है जिसमें छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी धमकी : सलमान खान का घमंड तोड़कर रहेंगे, माफी मांग ले वरना अपने तरीके से लेंगे हिसाब