लैपटॉप पर काम करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं होना पड़ेगा परेशान

लैपटॉप
लैपटॉप

अगर आप नौकरी पेशा हैं और आईटी या किसी अन्य क्षेत्र में कार्यरत हैं तो अब आपकी कंपनी आपको लैपटॉप भी देती होगी। दरअसल, पिछले कुछ समय में डेस्कटॉप की जगह अब लैपटॉप ले चुके हैं और लगभग सभी ऑफिस में लैपटॉप पर ही काम हो रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा है कि आप कहीं से भी लैपटॉप के जरिए काम कर सकते हैं। वहीं, ये कहीं भी लाने ले जाने के लिए काफी सही है। लोग अपने ऑफिस के लैपटॉप को घर भी ले जाते हैं, लेकिन देखने में आता है कि कई लोग इसमें अपना पर्सनल काम करते हैं। जबकि, कई लोग तो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण उन्हें आगे चलकर दिक्कतें हो सकती हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि ऑफिस के लैपटॉप को लेकर कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं ये गलतियां कौन सी हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं।

इन गलतियों को करने से बचें

नंबर 1

लैपटॉप
लैपटॉप

कई लोग ऑफिस के लौपटॉप में ही अपनी पर्सनल चीजें रख देते हैं। जैसे, अपनी फोटोज, वीडियो आदि। ऐसी गलती बिल्कुल न करें, क्योंकि जब आप नौकरी छोड़ते हैं और अगर आप ये डाटा इसी में भूल जाते हैं तो आपका निजी डाटा सार्वजनिक हो सकता है। इसलिए कभी ऑफिस के लैपटॉप में ऐसा कुछ न रखें।

नंबर 2

अगर आपके पास ऑफिस का लैपटॉप है तो कोशिश करें कि इसमें ऑफिस के काम के अलावा और कुछ न करें, लेकिन कई बार काम के दौरान हमें कई वेबसाइट खोलनी पड़ती है। इस दौरान ध्यान दें कि कोई गलत वेबसाइट न खुल जाए या किसी ऐसे लिंक पर क्लिक न हो जाए, जो आपके काम को दिक्कत पैदा करे या आपका डाटा चुरा सके आदि। इस बात का खास ध्यान रखें।

नंबर 3

जब हम किसी एक कंपनी में काम करते हैं तो जाहिर है कि कुछ समय बाद लोग दूसरी नौकरी देखते ही हैं और इसमे कुछ गलत भी नहीं है, लेकिन लोग अपने ऑफिस के लैपटॉप से ही दूसरी नौकरी सर्च करने से लेकर दूसरी कंपनी में ईमेल करने जैसी अन्य चीजें करते हैं। ऐसा न करें, क्योंकि आपका लैपटॉप आईटी टीम की नजर में रहता है और ये डाटा ट्रैक हो सकता है।

नंबर 4

आज के समय बैंकिंग सारी ऑनलाइन है और कई लोग अपने ऑफिस के लैपटॉप में ही अपनी नेट बैंकिंग लॉगिन करके अपना काम करते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। साथ ही अपने डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के आईडी पासवर्ड जैसी जानकारी कभी सेव न करें। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सेवा, सुशासन और जनकल्याण की नई इबारत