शाहरुख की दरियादिली पर जानिए क्या कहा BMC ने

शाहरुख खान, shahrukh khan
शाहरुख खान, shahrukh khan

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान जिन्हें बॉलीवुड में किंग खान के नाम से भी जाना जाता है सिर्फ नाम से ही नहीं बल्कि अपने कामों से बड़े कहलाते हैं। पूरा देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में शाहरुख ने बड़ी मदद की है। इसके बाद बाद उन्होंने और दो कदम आगे बढ़ते हुए अपने 4 मंजिला बिल्डिंग को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के सामने क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है।

शाहरुख ने अपने 4 मंजिला बिल्डिंग को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश की है

शाहरुख का इतना बड़ा दिल देखकर हर कोई उनकी दरियादिली की तारीफ कर रहा है। इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम का जवाब आया है।

शाहरुख खान की चैरिटी में आएगा इतना खर्चा

बीएमसी ने शाहरुख की इस मदद पर ट्वीट किया हम शाहरुख खान और गौरी खान को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने जरूरी सामानों से लैस अपनी इस चार मंजिला निजी कार्यालय की पेशकश क्वारंटाइन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों के लिए की, ताकि हमारी क्वारंटाइन कैपसिटी को बढ़ाया जा सके. उनकी यह मदद विचारशील है और हमें यह समय से मिली है।

शाहरुख खान ने अपनी पेशकश में कहा कि 4 मंजिला बिल्डिंग का सदुपयोग महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो को क्वारंटाइन में रखने के लिए किया जा सके। इसके लिए आप मेरे घर की चार मंजिला इमारत का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा सरकारी कोष से लेकर 50,000 पीपीई किट, मुंबई के 5500 परिवारों की खाद्य आवश्यकताओं, 10,000 लोगों के लिए 3 लाख भोजन किट, दिल्ली में 2500 दिहाड़ी मजदूरों के लिए किराने और 100 एसिड सर्वाइवर को आर्थिक मदद प्रदान करने का ऐलान कर चुके हैं।

एक्सपर्ट इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि शाहरुख की इस चैरिटी में लगभग 70 करोड़ से ज्यादा खर्चा आएगा।