
रविवार को कोटा में आयोजित समारोह में सम्मान से नवाज़ा
कोटा । रक्तदान को लेकर गत 27 वर्षों से सामाजिक सेवाकार्यो में समर्पित कोटा के प्रमुख समाजसेवी भुवनेश गुप्ता को 28वें गौरीशंकर कमलेश जनसेवा सम्मान से नवाज़ा गया। ये राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले गुप्ता सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र से चुने गए थे। रविवार को प्रातः बजे ज्ञान भारती संस्था कोटा द्वारा आयोजित राजस्थानी भाषा साहित्य पुरस्कार एवं सम्मान समारोह -2021 के दौरान उन्हें ये सम्मान प्रदान किया गया।
-इस आयोजन के पुरुस्कार सचिव जितेंद्र निर्मोही के अनुसार समारोह में मुख्य अतिथि डॉ हुकुम चन्द्र जैन पूर्व प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा थे। अध्यक्षता प्रोफेसर के बी भारतीय, पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि वरिस्ठ गीतकार व साहित्यकार किशन वर्मा उपस्थित थे । इस अवसर पर गुप्ता को संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर श्रीफल व सम्मान प्रपत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
उल्लेखनीय है भुवनेश गुप्ता गत 27 वर्षों में छोटे बड़े लगभग 3000 शिविर लगाकर 1 लाख से भी अधिक लोगो की मदद कर चुके है। ग्रामीण अंचल में रक्तदान के प्रति भ्रांतियों व संदेह का उन्मूलन कर हज़ारों ग्रामीण नवयुवकों को इस जीवनदायिनी मुहीम से जोड़ चुके है। कोरोनाकाल में गुप्ता ने अपनी टीम जीवनदाता के साथियों की मदद से लगभग 900 से अधिक प्लाज़्मा डोनेशन करवाकर 2000 से अधिक कोरोना रोगियों को उचित समय पर उपलब्ध करवाया था।
टीम जीवनदाता नामक संस्था शुरू कर देशभर में लगभग 100 से अधिक संस्था के चैप्टर प्रारम्भ कर 25,000 से भी अधिक युवाओं के साथ जागरूकता व मदद का कार्य कर रहे है। अभी चल रही ड़ेंगू महामारी में भी 100 से अधिक एसडीपी डोनेशन व 500 आरडीपी उपलब्ध करवाकर सैकड़ों मरीजो की जान बचाई है। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के डायरेक्टर गुप्ता स्वम भी 102 बार रक्तदान व 54 बार एसडीपी डोनेट कर चुके है। वे अपने जीवन मे कुल 156 बार डोनेशन कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन चुके है। उनके सेवाकार्यो के चलते वर्ष 2020 उपराष्ट्रपति द्वारा भी सम्मान प्राप्त हो चुका है।