कोविड-19: देश में हो चुकी है इतने लोगों की मौत, इन राज्यों में गईं सबसे ज्यादा जानें

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19 के संक्रमण को सरकार रोकने का हरसंभव प्रयास कर रही है। पॉजिटिव मरीजों के लिए भी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ के साथ सरकार भी नजर रखे हुए है ओर कई मरीज तो ठीक भी हो रहे हैं।

कोविड-19 के संक्रमण को रोकने का हरसंभव प्रयास

लेकिन कोरोना के मामले सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। भारत के गुजरात से लेकर दिल्ली, यूपी, राजस्थान में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं। जबकि कई राज्यों में अब कोरोना पीडि़तों की जान तक जाने की बात सामने आ रही है। पूरे देश में अबतक इस वायरस से 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस से यह पांचवीं मौत हो गई। रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई। कोरोना वायरस देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी दस्तक दे चुका है।

भीलवाड़ा: एसडीआरएफ के जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान

सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, गुजरात में 5, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर में 2-2 मरीजों की जान गई है। इसके अलावा दिल्ली, तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, बिहार में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

पूरे देश में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कुल 922 मामले सामने आए हैं, इनमें 47 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस बीमारी से 80 लोग ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।