
- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित
- एक लाख से अधिक लोगों किया जाएगा टीकाकरण
- 500 से अधिक बनाएं जाएंगे वैक्सीनेशन स्थल
- एनजीओ, समाजसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधियों का लिया जाएगा सहयोग
हनुमानगढ़। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार, आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, समस्त बीसीएमओ, डीपीएम जितेन्द्रसिंह राठौड़, डीएनओ सुदेश जांगिड़, डीएसी संदीप बिश्नोई, सीओ-आईईसी मनीष शर्मा, जिला वैक्सीन स्टोर के डॉ. कुलदीप बराड़, समस्त बीपीएम, सीएचसी इंचार्ज आदि उपस्थित थे।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द राज्य के सौ प्रतिशत नागरिकों के कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर है, इसलिए हनुमानगढ़ जिले में शनिवार 4 दिसम्बर को कोविड-19 वैक्सीनेशन महाभियान का आयोजन किया जाएगा। इस महाभियान में जिले के एक लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र सीवीसी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, सब्जी मण्डी एवं सार्वजनिक स्थानों पर चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ड्यू लिस्ट के अनुसार अपनी-अपनी तैयारी कर लें। कोविड वैक्सीनेशन में अन्य सभी विभागों का पूरा सहयोग चिकित्सा विभाग को मिलेगा।
सभी बीसीएमओ अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करवाने को लेकर अपनी रणनीति बनाएं ताकि हम दूसरी बार एक लाख का आकड़ा प्राप्त कर सकें। इसके लिए बीसीएमओ एवं एमओ खण्ड स्तर से पूरा सहयोग लें। सभी एनजीओ, समाजसेवी संस्थाएं, जनप्रतिनिधि, वार्ड मैम्बर के अलावा धार्मिक संस्थाओं से संबंध रखने वाले मौजिज नागरिकों का भी सहयोग लें। कई क्षेत्रों में सुबह व कई क्षेत्रों में शाम को वैक्सीनेशन होने की स्थिति होती है, वहां पर अलग से स्टॉफ व स्थिति अनुसार देर रात तक वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोविड सैम्पलिंग भी अधिक से अधिक की जाए। जिला कलक्टर ने खण्ड अनुसार चिकित्सा सस्थानों पर उपचाराधीन डेंगू के मरीजों के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का पंजीयन किया जाए।
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध कम पैकेज बुक करने वाले सरकारी संस्थानों को अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त बीसीएमओ से कहा कि अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पतालों को भी इनमें जोडऩे का प्रयास करते रहें।
जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, एएनसी, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मुख्मयंत्री राजश्री योजना, टीबी के बारे में रिव्यू लिया। एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने परिवार कल्याण के संबंध में खण्ड स्तरीय रिपोर्ट की जानकारी दी। डीएनओ सुदेश जांगिड़ ने समस्त योजनाओं की खण्ड स्तर प्रगति प्र्रस्तुत की।
यह भी पढ़ें-यूआईटी ने नयापुरा स्थित बिल्डिंग पर विद्युत सजावट की, व्यापारियों ने जताई खुशी