
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत में तैयार हो रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोविड-19 वैक्सीन कोवीशील्ड के भरोसे ही है। शनिवार को इमरान सरकार ने कोवीशील्ड को पाकिस्तान में इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी है।
इसके पहले इमरान खान चीन की कंपनी साइनोफार्म की वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे चुके हैं। इसके 10 लाख डोज का ऑर्डर भी दिया है। हालांकि, साइनोफार्म की वैक्सीन सजिनोवैक का अभी ट्रायल चल रहा है। उधर, कोवीशील्ड के लिए अब पड़ोसी देशों से ऑर्डर आने लगे हैं। इसे सीरम इंस्टीट्यूट तैयार कर रहा है।

पड़ोसी देश वैक्सीन के लिए अभी भारत पर निर्भर हैं। इस बीच, शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भारत में शुरू हुआ। देशभर के 3351 साइट्स पर 1 लाख 65 हजार 714 को पहले दिन टीका लगाया गया। शाम 7 बजकर 45 मिनट तक यह डेटा एक लाख 91 हजार 181 हो गया।