कृष्णा सुराणा राना कनाडा के नए अध्यक्ष नियुक्त

वर्चुअल एजीएम में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

टोरंटो। राजस्थानी भाषा, संस्कृति, मूल्यों, विरासत और परंपराओं को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के मिशन के साथ बनाया गया गैर-लाभकारी संगठन राना कनाडा, प्रवासी राजस्थानियों की कनाडा में सबसे महत्वपूर्ण संस्था है।

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका, कनाडा (राना, कनाडा) की हाल ही में वर्चुअल एजीएम आयोजित की गई। जिसमें अध्यक्ष कृष्णा (क्रिश) सुराणा व उनके नेतृत्व में 9 निदेशक नियुक्त किए गये। इससे पूर्व अध्यक्ष के रूप में स्वाति सिंह ने भी राना कनाडा को नई ऊचाईयां प्रदान की थी। इस बार राना कनाडा बोर्ड में युवाओं की पूरी टीम नजर आ रही है, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि राना इस बार सोशल मिडिया व नवाचारों के माध्यम से कई नये कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अग्रसर है।

राना कनाडा की नई कार्यकारिणी –

वर्चुअल एजीएम में कृष्णा (क्रिश) सुराणा को नया अध्यक्ष चुना गया वहीं सौम्या पुरोहित को सचिव, संदीप जैन को वीपी फाइनेंस, सुदीप भूरा को मीडिया और कम्युनिकेशन डायरेक्टर तथा राशि बजाज, किशन पासवान, रुचि खंडेलवाल, नीलू डागा, ममता शाह निदेशक नियुक्त किया गया है। बोर्ड को मजबूत करने के लिए 3 अन्य निदेशकों बृजेश शर्मा, सविता राठौर,रिद्धि अग्रवाल को भी शामिल किया गया है जिन्हें बोर्ड के सभी मेंबर ने स्वीकृति प्रदान की।

राना के नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्णा (क्रिश) सुराणा ने अपने कार्यकाल की रूप रेखा की जानकारी देते हुवे बताया कि नवनियुक्त निदेशक राना के मिशन को आगे बढ़ायेंगे। हम सब राना को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सपना देखते हैं जिससे हमारे वर्तमान सदस्यों और आने वाली पीढिय़ों को गर्व हो। हम एक मजबूत राना बनाना चाहते हैं जो हमारे वर्तमान और नए सदस्यों के साथ जुड़े और एक परिवार के रूप में आगे बड़े। लोग भी हमेशा मजबूत संगठन से जुडऩा चाहते हैं और राना मजबूत जरूर होगा।

राजस्थानी संस्कृति, नए विचारों और भविष्य की तकनीक के मिश्रण से राना सशक्तिकरण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। राना के सदस्य कनाडा में नौकरी प्रदाता भी हैं। हमारे साथ कई नए अप्रवासी हैं जो रोजगार भी चाहते हैं। हमारे साथ नई, युवा व स्मार्ट पीढ़ी भी है जिससे स्टार्ट अप फंडिंग की तलाश है।

राना के सदस्य नवप्रवर्तक भी हैं। इन सब के साथ हमें हमारी ताकत दिखाने के लिए एक मजबूत मंच की आवश्यकता है। यही सही समय है कि जब हम सभी राना सदस्यों के लिए मजबूत और ऊर्जावान मंच बनाएं। हम अपनी उपस्थिति को बढ़ावा देने के लिए राना कनाडा के लिए एक नई वेबसाइट भी बनाएंगे जिसमें नए प्रवासियों को कनाडा के लिए सलाह कार्यक्रम होगा जो उन्हें यहां बसाने और इस जीवंत समुदाय का हिस्सा बनने में मदद करेंगी।

राना कनाडा के बारे में –

गौरतलब है कि यह संस्था राजस्थानी भाषा – संस्कृति को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी के लिए इसकी उपयोगिता और प्रामाणिकता को विकसित करती रही है ताकि वे अपनी जड़ों के साथ जुड़कर संस्कृति को आगे ले जा सकें। राना हर साल होली, दिवाली, गणगौर, राजस्थान दिवस और भारतीय स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे त्योहारों को धूमधाम से मनाता है। इसके अलावा यह संगठन मातृ भाषा राजस्थानी को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता आया है। यह राजस्थानी भाषा का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

कृष्णा (क्रिश) सुराणा के बारे में

वे कैनेडियन कॉलेज ऑफ़ बिज़नेस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर हैं जिनके टोरंटो और जीटीए में कैम्पस हैं। क्रिस सुराना कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक भी हैं जो स्वतंत्र हाई स्कूल के एक अभिनव मॉडल के रूप में विख्यात हैं। वे श्री एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष रहे है। जो की भारत में एक सफल फ्रेंचाइजी मॉडल है जिसमें छात्रों को 21 वीं सदी में रोमांचित करने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों और अवसरों को लेने के लिए आवश्यक नागरिक और नेता बनने के लिए तैयार करना है।
वे एमबीए और ओरेकल डीबीए है। उनके पास शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ विभिन्न उद्योगों के साथ 18 साल से अधिक का कार्य अनुभव है। उनकी व्यावहारिक, व्यावसायिक और शिक्षा कौशल की विश्व-दृष्टि छात्रों को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में मदद करती है। उन्होंने लेखांकन और पेरोल कार्यक्रम के लिए सैकड़ों छात्रों को भी पढ़ाया है। उन्होंने लेखांकन और पेरोल पर एक पुस्तक ‘व्यावहारिक अनुभव के साथ लेखांकन’ भी लिखी है – जो काफी लोकप्रिय रही।

माणक राजस्थानी पत्रिका और दैनिक जलतेदीप परिवार की ओर से भी राना कनाडा के अध्यक्ष और नव गठित कार्यकारिणी को शुभकामनायें।