श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव झांकी

श्रीमद्भागवत कथा
श्रीमद्भागवत कथा

सादुलपुर। तारानगर तहसील के गांव पंडरेऊ टीबा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथा वाचक परमेश्वरलाल पांडिया बुचावास ने राम जन्म कथा सुनाई जिसमें चारों भाइयों के नामकरण संस्कार विद्वान आचार्य सुनील जोशी धनेश शर्मा गोविंद शर्मा खगेंद्र शर्मा द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से हुआ।

कथा वाचक ने कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाकर मनुष्यों को जीवन जीने की कला समझाई समस्त ग्राम वासियों द्वारा चलाई जा रही श्रीमद् भागवत गीता के अंदर किशन लाल शर्मा शास्त्री द्वारा गणपति मंत्र एवं वासुदेव मंत्र का उच्चारण किया जा रहा है गायत्री मंत्र का उच्चारण पाठ धीरज शर्मा,अनिल शर्मा,हरिराम शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

संगीत की प्रस्तुति मनीष शर्मा शास्त्री द्वारा दी जा रही है मद्भागवत कथा में आस-पड़ोस के गांव के सैकड़ो लोग नित्य प्रति कथा का श्रवण कर पुण्य कमाने में लगे हैं समाजसेवी इंद्राज शीला ने कथा की आरती के बाद फलाहार का वितरण किया।