जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कुसुम यादव ने संभाला कार्यवाहक मेयर का कार्यभार

कुसुम यादव
कुसुम यादव

जयपुर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कुसुम यादव ने बुधवार को कार्यवाहक मेयर के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार के साथ कुसुम यादव ने मेयर की कुर्सी संभाली। इस अवसर पर बीजेपी के विधायक, प्रभारी मंत्री और सांसद भी मौजूद रहे। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने मेयर कार्यालय में गंगाजल और गोमूत्र का छिड़काव कर कार्यालय की शुद्धि की।

मेयर का पद संभालने के बाद कुसुम यादव ने कहा कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज में जो भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के साथ सरकार बनाई गई थी, उसका अब अंत हो गया है। पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर पर निशाना साधते हुए यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार करने के बावजूद मुनेश अपने पद से इस्तीफा नहीं देना चाहती थीं, जिससे विधायक और पार्षद काफी परेशान थे।

कुसुम यादव ने बताया कि अब नगर निगम में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम होगा। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, खासकर दीपावली पर, जब सफाई की प्राथमिकता सबसे अधिक होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हुए जयपुर को साफ और स्वस्थ रखने की प्रतिबद्धता जताई।