
कुवैत अग्निकांड में मृतक भारतीयों की संख्या 42 हुई
मंगाफ। कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई। कुवैत अग्निकांड में मरने वालों में 42 भारतीय हैं। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मरने वाले भारतीयों में 12 केरल और 5 तमिलनाडु से थे। अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के हैं।
विदेश राज्य मंत्री कुवैत पहुंचे
हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इमारत में आग लगने की वजह से कुछ शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। कई शव बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मिले।

शवों की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी
मंत्री ने कहा कि भारत का एयरफोर्स वन प्लेन शवों को वापस लाने के लिए तैयार खड़ा है। जैसे ही शवों की पहचान हो जाती है, उनके परिजन को इसकी सूचना दी जाएगी। इसके बाद शव वापस भारत लाए जाएंगे। कुवैत के समयानुसार यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। 6 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। उस वक्त सभी कामगार सो रहे थे।
कुवैत अग्निकांड में अधिकांश मौत दम घुटने से
आग लगने की वजह से मची भगदड़ के बीच कई लोगों ने घबराकर बिल्डिंग की खिड़कियों से छलांग लगा दी। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए और धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें:पेमा खांडू ने तीसरी बार संभाली अरुणाचल प्रदेश की कमान