
नई दिल्ली। 15 जून, 2001 को रिलीज हुई आमिर खान और ग्रेसी सिंह अभिनीतफिल्म ‘लगान’ ने अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म में आमिर और ग्रेसी के अलावा रिचेल शैली, कुलभूषण खरबंदा, राजेंद्र गुप्ता, रघुबीर यादव आदि कलाकार भी अहम भूमिका में थे। इस मौके पर ग्रेसी सिंह ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए कई अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ साझा किया है।
This is where my journey in cinema began. I stood in front of a movie camera & cherished every bit of it. 20yrs since this epic released. Immense gratitude to @AshGowariker #AamirKhan ,entire TeamLagaan
— Gracy Singh (@iamgracysingh) June 15, 2021
THANKYOU our audience & media for all the love you showered#20YearsOfLagaan pic.twitter.com/6JvbqaC8rm
आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी ‘लगान’ को फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजा गया था। फिल्म काफी दिलचस्प थी और इसमें बड़ी चतुराई से क्रिकेट के साथ देशप्रेम की भावना को जोड़ा गया था। फिल्म में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था।
वहीं ग्रेसी सिंह फिल्म में गौरी के किरदार में नजर आईं। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। 20 साल बाद भी फैंस इसे भरपूर प्यार दे रहे हैं और ट्विटर पर आमिर खान#लगान ट्रेंड करवा रहे हैं।