खाटूश्यामजी में फर्जी वेबसाइट बनाकर की लाखों की ठगी

होटल लखदातार
होटल लखदातार

होटल लखदातार के नाम पर भक्तों से धोखाधड़ी, मैनेजर ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

सीकर। खाटूश्यामजी आने वाले श्रद्धालुओं से ऑनलाइन कमरा बुकिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने होटल लखदातार की फर्जी वेबसाइट बनाकर यह गोरखधंधा चलाया। होटल प्रबंधन ने जब शिकायतें मिलनी शुरू हुईं, तब पूरा मामला उजागर हुआ।

होटल लखदातार के मैनेजर ऋषिकेश चौहान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह होटल मंदिर के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान का है और वार्ड नंबर 3, मंदिर के पीछे स्थित है।

ठगों ने होटल लखदातार की फर्जी वेबसाइट बनाई।वेबसाइट पर नकली मोबाइल नंबर और ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन डाले गए।भक्त उस वेबसाइट को असली समझकर फोन करते और पेमेंट कर कमरे की बुकिंग करवा लेते।जब वे खाटूश्यामजी पहुंचते, तो होटल में उनके नाम से कोई बुकिंग नहीं मिलती।

पिछले 3 दिन में बढ़ी शिकायतें

10 से अधिक भक्तों ने फोन कर इस फर्जी वेबसाइट की जानकारी दी।कई श्रद्धालु होटल पहुंचकर बोले कि उनकी बुकिंग है, लेकिन होटल रिकॉर्ड में ऐसा कुछ नहीं था।होटल प्रबंधन को जब बार-बार शिकायतें आने लगीं, तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस में रिपोर्ट दी।

पुलिस जांच में जुटी

खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों द्वारा बनाई गई वेबसाइट और मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। जल्द ही वेबसाइट बंद कराने और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।