
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान अपनी अगली बहु प्रतिक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने तुर्की पहुंच गए हैं। महारष्ट्र में कोरोना के काबू में नहीं आने की वजह से आमिर खान ने यह कदम उठाया है। हालांकि देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के खत्म होने बाद धारावाहिकों की शूटिंग तो शुरू हुई है लेकिन भीड़ भाड़ वाले स्थानों और खुली जगहों पर शूटिंग की अनुमति मिलने में अभी काफी समय लग सकता है।
लाल सिंह चड्ढा, आमिर खान ने महारष्ट्र में कोरोना के काबू में नहीं आने की वजह से यह कदम उठाया
उनकी फोटो सोशल मीडिया पर तुर्की के पर्यटन अधिकारियों ने साझा कीं तो लोगों को पता चला कि वह देश छोड़ चुके हैं। एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार आमिर के तुर्की जाने की खबर किसी को नहीं लगी। तुर्की पर्यटन विभाग ने उनकी तस्वीरें जारी की हैं।