
वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने IPL स्टार सूर्यकुमार यादव को ‘ए क्लास प्लेयर’ बताया। लारा ने कहा कि सूर्यकुमार की तकनीक शानदार है। उनके पास दबाव में बल्लेबाजी करने की अदभुत क्षमता है। लारा का मानना है कि IPL में शानदार फॉर्म दिखाने वाले सूर्यकुमार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट किया जाना चाहिए था।
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। यहां दोनों देशों के बीच शुक्रवार से 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 17 दिसंबर से 4 टेस्ट की सीरीज होगी।

सूर्यकुमार को दौरे के लिए भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया है। इस स्टार प्लेयर ने इस साल IPL में चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए 16 मैच में 480 रन बनाए थे। वे मुंबई के लिए तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की।
लारा ने स्टार स्पोर्टस से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, वह (सूर्यकुमार) क्लास खिलाड़ी हैं। मैं सिर्फ रन बनाने वाले खिलाड़ियों को नहीं देखता। मैं उन प्लेयर्स की तकनीक, काबिलियत, दबाव में खेलने की क्षमता और जिस पोजिशन पर वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, यह सबकुछ भी देखता हूं। मेरे हिसाब से यादव ने मुंबई के लिए शानदार काम किया।’’