
जयपुर। राजस्थान सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दो एवं तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम (टैक्सटाइल डिजाईन, इन्टिरीयर डेकोरेशन, ब्यूटी कल्वर, कॉमर्शियल आर्ट, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेन्ट एवं कॉस्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रैस मेकिंग) में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है, जिसके लिए आनॅलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11. 07.2025 है। इन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए सेंटर फॉर ई गवर्नेस (CEG), जयपुर नोडल एजेन्सी है तथा नोडल सेन्टर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, जयपुर है इससे सम्बन्धित कोई भी जानकारी 0141-2706688 तथा 8619637821 नम्बरों पर प्राप्त कर सकते है। तथा ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन कौशल दर्पण पोर्टल https://kdhte.rajasthan.gov.in पर कर सकते है।