प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट कर रही हैं अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। उनकी प्रेग्नेंसी का यह आखिरी महीना चल रहा है। अनुष्का प्रेग्नेंसी के दौरान भी खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट और योग कर रही हैं। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ट्रेडमिल पर जॉगिंग करते दिखाई दे रही हैं। इस बूमरैंग वीडियो में अनुष्का ने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जेगिंग पहना है। वीडियो में उनका बेबी बंप भी दिख रहा है।

प्रेग्नेंसी में भी वर्कआउट कर रही हैं अनुष्का शर्मा

इससे पहले अनुष्का ने योग करते हुए भी अपना एक फोटो शेयर किया था। जिसमें उनके पति विराट कोहली उन्हें शीर्षासन करने में मदद करते दिखाई दिए थे। प्रेगनेंसी के दौरान अनुष्का ने कई फोटोशूट भी कराए हैं। जिसकी फोटोज भी उन्होंने शेयर की थीं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट और अनुष्का ने अगस्त में पैरंट्स बनने की घोषणा की थी।