फिल्म गणपत में टिपिकल एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

हाल ही में एक और सिंगल कैसेनोवा ला चुके टाइगर श्रॉफ अब फिल्मों की शूट का रुख करेंगे। फरवरी से वो विकास बहल की गणपत शुरू कर रहे हैं। यहां भी वो अपने चिरपरिचित एक्शन अवतार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया, यहां उनका किरदार अपने फाइटमास्टर पिता की मौत का बदला लेते नजर आएंगे।

फाइट मास्टर को उसके ही लोग भरोसे में लेकर मार देते हैं। बदला लेने के लिए टाइगर का किरदार दुश्मनों का सफाया करता है। विकास बहल इसमें टिपिकल एक्शन का टोन रख रहे हैं।

फिल्म गणपत में टिपिकल एक्शन करते नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

फिल्म में टाइगर श्रॉफ के एक्शन को केंद्र में रखा गया है। उनके अपोजिट हीरोइन के रोल के लिए नए चेहरे तलाशे जा रहे हैं। टाइगर ने चार दिन पहले इस बारे में ट्रायल और मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है।

उम्मीद है कि फरवरी में वो इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे। फिर मार्च में कुछ हिस्सों की शूटिंग की जाएगी। टाइगर वाली फिल्म की कहानी बॉलीवुड के एक फाइट मास्टर के सफर से प्रेरित बताई जा रही है। हालांकि वह फाइट मास्टर कौन है, उसे गोपनीय रखा जा रहा है।