भरूचा ने छोरी में अपने रोल के लिए रोज हाॅरर फिल्में देखीं

नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी फिल्म छोरी की शूटिंग को लेकर एक्साइटेड हैं। इसकी तैयारी के लिए भी उनका डेडीकेशन लेवल एकदम हाई है। छोरी में अपने किरदार में उतरने के लिए नुसरत ने एक के बाद एक 10 हॉरर फिल्में देख डालीं। इसके लिए उन्होंने 10 दिन का समय तय किया।

भरूचा ने छोरी में अपने रोल के लिए रोज हाॅरर फिल्में देखीं

एक इंटरव्यू के दौरान नुसरत ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की तैयारी के लिए उन्होंने गेट आउट, द शाइनिंग, रोजमेरीज बेबी, डोन्ट ब्रीद, ए क्वाइट प्लेस, ​​द रिंग जू-ऑन, हेरेडिट्री, ओमेन, वन मिस्ड कॉल, आईटी, डार्क वॉटर और ए टेल ऑफ टू सिस्टर्स का नाम शामिल रहा। नुसरत ने बताया कि इन फिल्मों को देखने के बाद उन्हें इतना डर लगा कि वे 10 रातों तक सो नहीं पाती थीं।

नुसरत कहती हैं कि लेकिन मुझे लगता है कि मुझे अपने चरित्र और मेरे प्रजेंटेशन के लिए उस डर को माइंड स्पेस में बैठाने की जरूरत थी।