Epaper Sunday, 14th September 2025 | 04:02:34am
Home Latest सिनेमाघरों में झूम रहा पठान, दंगल को धूल चटाकर बनी बॉलीवुड की...

सिनेमाघरों में झूम रहा पठान, दंगल को धूल चटाकर बनी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म, 11वें दिन 400 करोड़ पार 

Pathaan

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर रोजाना नए-नए किर्तिमान बना रही है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 11 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म की कमाई ने एक नया रिकॉर्ड बना कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी पठान कई रिकॉर्ड बना चुकी है और बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ भी चुकी है। फिल्म अब 11 वें दिन की कमाई के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है, वो कैसे? चलिए हम आपको बताते हैं। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 11वें दिन वो कर दिखाया जो अब तक किसी ने नहीं किया। इस रिकॉर्ड से पठान की सक्सेस सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

पठान बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है जिसने महज 11 दिन में सबसे ज्यादा कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट बताती है कि शनिवार को फिल्म का कारोबार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर काफी गर्म रहा और फिल्म ने 22 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया। वहीं, बॉक्स ऑफिस वल्र्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो पठान 11 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। शायद स्क्र्य फैंस भी इस खबर को पाकर झूम उठेंगे। पठान के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।  केजीएफ-2 और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी कई दिन पहले ही ग्रॉस कलेक्शन में पठान से हार चुकी हैं। पठान अपनी रिलीज के 11 दिन पूरे कर चुकी है।

400 करोड़ के पार पठान!