टोक्यो ओलिंपिक : सर्बियाई ओलिंपिक टीम का 1 सदस्य जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिला

ओलिंपिक गेम्स में अब बस 20 दिन का समय रह गया है। एथलीट्स धीरे-धीरे ओलिंपिक विलेज पहुंच रहे हैं। हालांकि, अब टोक्यो से बुरी खबर सामने आई है। सर्बियाई ओलिंपिक टीम का 1 सदस्य जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिला। रविवार को जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की। इससे पहले युगांडा टीम के 2 एथलीट्स भी जापान पहुंचने के बाद कोरोना पॉजिटिव मिले थे।

जानकारी के मुताबिक संक्रमित मिला एथलीट सर्बिया की रोइंग टीम का सदस्य है। उसकी जांच टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर ही कराई गई थी। एथलीट को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही उसके साथ यात्रा कर रहे 4 और एथलीट्स को भी क्वारैंटाइन कर दिया गया।

टोक्यो ओलिंपिक : सर्बियाई ओलिंपिक टीम का 1 सदस्य जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिला

इन सभी को ट्रेनिंग के लिए नेंटो के होस्ट टाउन तोयामा जाना था। नेंटो सिटी गवर्नमेंट का कहना है कि सर्बियाई खिलाडिय़ों की ट्रेनिंग कैंसिल कर दी गई है। एयरपोर्ट गया कोई भी अधिकारी उनके संपर्क में नहीं आया है।

यह भी पढ़ें-रोजर फेडरर ने विम्बलडन के चौथे दौर में प्रवेश किया