जयपुर एयरपोर्ट से आज 10 फ्लाइट को रद्द किया गया

शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है। इनमें एयर इंडिया, स्पाइस जेट, इंडिगो, गो एयर की फ्लाइट शामिल हैं। कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद जयपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही है।

फ्लाइट्स रद्द करने का कारण यात्रियों का कम होना बताया जा रहा है। वहीं सूरत के लिए जाने वाला एक विमान खराब हो गया। जिसके बाद यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। 18 जुलाई को एक साथ 7 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया था।

जयपुर एयरपोर्ट से जाने वाली 10 फ्लाइट को रद्द किया गया है। 17 फ्लाइट दोपहर दो बजे उड़ान भरेगी।

जयपुर एयरपोर्ट से आज 10 फ्लाइट को रद्द किया गया

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार सुबह 6.45 बजे स्पाइस जेट अहमदाबाद की फ्लाइट नंबर एसजी-3433, सुबह 8.10 बजे गो एयर मुंबई की फ्लाइट नंबर जी8-389, सुबह 8.50 बजे गोएयर कोलकाता की फ्लाइट नंबर जी8-703, सुबह 9.30 बजे एयर इंडिया दिल्ली की फ्लाइट नंबर9 आई-844, सुबह 10.10 बजे इंडिगो चेन्नई की फ्लाइट 6ई-569, सुबह 11 बजे एयर एशिया हैदराबाद की फ्लाइट नंबर आई5-1543, दोपहर 12.10 बजे गो एयर हैदराबाद की फ्लाइट नंबर जी8-506, दोपहर 12.40 बजे गो एयर बैंगलूरू की फ्लाइट नंबर जी8-807, दोपहर 1.40 बजे स्पाइसजेट गुवाहाटी की फ्लाइट नंबर एसजी-696 व दोपहर 2.20 बजे इंडिगो पूणे की फ्लाइट नंबर 6ई-6724 को रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, पायलट खेमे से बनाए जा सकते है तीन मंत्री