खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में बस में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत

पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में बुधवार को बस में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

मरने वालों में 6 चीनी इंजीनियर, सुरक्षाबल के 2 जवान और कुछ मजदूर शामिल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। हमले के पीछे किस आतंकी संगठन का हाथ है, इसका पता अब तक नहीं चल सका है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों और मजदूरों को लेकर जा रही थी। बस में करीब 30 चीनी इंजीनियर सवार थे। बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे। अचानक बस में ब्लास्ट हुआ। डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि यह एक हमला है या दुर्घटना, इसकी जांच की जा रही है। इसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।

खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कोहिस्तान इलाके में बस में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत

स्थानीय समा न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले के में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद यहां ऑपरेशन शुरू किया गया। फायरिंग के दौरान 3 आतंकवादी मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें-हॉन्गकॉन्ग में चीन के कानून को एक साल पूरा हुआ, अब हजारों लोग हॉन्गकॉन्ग छोड़ ब्रिटेन बसना चाहते हैं