महिला सदन की 11 बेटियां बंधेंगी परिणय सूत्र में, विवाह समारोह आज

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से राज्य महिला सदन, सांगानेर में सामूहिक विवाह का आयोजन होगा। सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 बेटियां परिणय सूत्र में बंधेंगी। विवाह समारोह में सहयोग के लिए स्व्यंसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं।

यह रस्म केवल उपहार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि स्नेह, कर्तव्य और शुभाशीर्वाद की परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक है। सामाजिक न्याय व आधिकारिता विभाग ने. विभाग ने अपने राज्य महिला सदन, जयपुर में रह रही आवासनियों के विवाह के लिए पहल करते हुए यह कदम उठाया है।

जयपुर के महिला सदन में 11 आवासनियों का विवाह किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए योग्य युवकों से आवेदन मांगे थे।