शिविर में 116 पीएम आवास स्वीकृत, 70 पट्टों का वितरण

झालावाड़। आमेठा ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 60 नामांतरण, 50 राजस्व खाता के नाम शुद्धिकरण, आपसी सहमति के 11 आवेदन सहित 620 राजस्व प्रतिलिपि जारी की।

शिविर में 70 लाभार्थियों को भूमि के पट्टे वितरण दिए,116 प्रधानमंत्री आवासीय स्वीकृत किए। तीन मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया।23 पात्र को सामाजिक सुरक्षा पेंशन जारी की गई। दो पालनहार योजना के आवेदन स्वीकृत किए। 63 लोगों को वैक्सीन लगाई व 126 का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

शिविर में उप जिला प्रमुख बेनाथ मीणा, विधायक गोविंद रानीपुरिया, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, सरपंच लक्ष्मी कंवर मौजूद रही। आमेटा में शिविर के दौरान विधायक गोविंद रानीपुरिया ने जन समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने बावड़ी के बालाजी मंदिर परिसर की चारदीवारी के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।पनवाड़। पखराना ग्राम पंचायत में गुरुवार को आयोजित शिविर के दौरान विधायक नरेंद्र नागर ने ग्रामीणों को 32 मकानों के पट्टे बांटे।

शिविर में 116 पीएम आवास स्वीकृत, 70 पट्टों का वितरण

शिविर में 10 नए जॉब कार्ड, 2 मृत्यु प्रमाण पत्र देने समेत अन्य कार्य हुए। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अरुणा मीणा, सरपंच गोविंद मेहता, एसडीएम रामकिशन मीणा रहे। साथ ही एक महिला की गोद भराई कार्यक्रम किया गया। शिविर में तहसीलदार राजेन्द्र सिंह खींची, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह, सरपंच अर्जुन सिंह गौड़, अर्जुन सुमन, कुंजबिहारी वैष्णव, उपसरपंच रामबाबू गौड़, ग्राम विकास अधिकारी बालकिशन श्रृंगी, पंचायत सहायक व 22 विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोलूखेड़ी मालियान ग्राम पंचायत में लगे शिविर में ट्राइसाइकिल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए। यहां वृद्धावस्था व सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आबादी भूमि में निशुल्क आवासीय पट्टे वितरित किए गए। बिजली पानी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण जन पहुंचे। एसडीएम अभिषेक चारण ने बताया कि मौके पर ही विभागवार समाधान करवाया।

विधायक गोविंद रानीपुरिया को ग्राम बल बटपुरा के लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया एवं अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने को लेकर ज्ञापन दिया। शिविर में नरेश कुमार शर्मा, प्रधान रामकन्या बाई, तहसीलदार धनराज मीणा, सरपंच बद्रीलाल, रामप्रसाद लोधा, पृथ्वीसिंह, ललित गुप्ता मौजूद रहे। विभागवार समाधान करवाया। विधायक गोविंद रानीपुरिया को ग्राम बल बटपुरा के लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया एवं अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने को लेकर ज्ञापन दिया। शिविर में नरेश कुमार शर्मा, प्रधान रामकन्या बाई, तहसीलदार धनराज मीणा, सरपंच बद्रीलाल, रामप्रसाद लोधा, पृथ्वीसिंह, ललित गुप्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-सतर्कता समिति की बैठक में 45 प्रकरणों पर चर्चा