16वाँ नेपाली समाज महिला हरितालिका तीज महोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न

जयपुर। श्री पशुपतिनाथ वेलफेयर सेवा समिति एवं राप्रपा प्रवास संगठन भारत, जयपुर (राजस्थान) के संयुक्त तत्वावधान में 16वाँ नेपाली समाज महिला हरितालिका तीज महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  आयोजन के दौरान समाज की बच्चियों ने तिलक कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। संस्था के पदाधिकारियों ने साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समाज की महिलाओं एवं बच्चियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। नेपाली कलाकारों ने भी अपने लोकप्रिय गीतों से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। “हांगकांग को साड़ी ले धूल उडायो” जैसे गीतों ने उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

16वाँ नेपाली समाज महिला हरितालिका तीज महोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न

आयोजन समिति के नवीन बहादुर एवं विपिन ठाकुरी ने बताया कि इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री गोपाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में नेपाल से पधारे पूर्व उप प्रधानमंत्री श्री राजेन्द्र लिङ्देन, सांसद श्री ज्ञानेंद्र शाही, महिला युवा नेत्री खुशबू ओली एवं नेपाली लोक कलाकारों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

16वाँ नेपाली समाज महिला हरितालिका तीज महोत्सव भव्य रूप से सम्पन्न

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विपिन सिंह ठकुरी ने कहा कि नेपाली समाज की महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु एवं परिवार तथा देश की खुशहाली की कामना करती हैं। महोत्सव का आयोजन वैशाली नगर स्थित प्रताप मैरिज गार्डन, गांधीपथ में किया गया।