रामपुरा में पेयजल सुविधाओं पर 2.53 करोड़ खर्च होंगे, नई लाइन बिछेगी

झुंझुनूं। निकटवर्ती रामपुरा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया। शिविर में मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा का मुख्य बस स्टैंड से शिविर स्थल तक घोड़ी पर बैठाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा कि रामपुरा स्कूल के नए भवन के लिए विधायक कोष से 20लाख रुपए दिए जाएंगे। रामपुरा स्कूल में फर्नीचर के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपए मंजूर किए जाएंगे। 2.53 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल व्यवस्थाओं का विस्तार होगा।

इसके तहत रामपुरा ग्राम पंचायत में 2.5 लाख लीटर का जलाशय और पंप हाउस व नई पाइप लाइन का निर्माण होगा। फगेडिय़ा की ढाणी को राजस्व ग्राम बनाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। रामपुरा में विधायक कोष से 5 हाई मास्ट लाईट लगाई जाएंगी। स्वामी की ढाणी में सौर ऊर्जा ट्यूबवैल लगेगा।

शिविर में डॉ. शर्मा ने रामपुरा स्कूल के नए भवन के लिए 3 बीघा भूमि दान करने वाले भामाशाह राकेश सत्यनारायण अग्रवाल का सम्मान किया। डॉ. राजकुमार शर्मा ने 56 भूखंड पट्टे वितरित किए। सरपंच देवाराम कल्याण के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डॉ. राजकुमार का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान दिनेश सुंडा, उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, एसडीओ सुमन सोनल, तहसीलदार महेंद्र मूंड, उपसरपंच सुमन देवी, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, विद्युत एक्सईएन हरिराम कालेर, पीडब्लूडी एक्सईएन महेंद्र सैनी, सरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत, जगमोहनसिंह शेखावत लोहार्गल, चिराना उपसरपंच मो. इकबाल, पूर्णसिंह शेखावत टोंक छीलरी, ताराचंद सैनी पहाडि़ला, सुरेंद्रसिंह मौजूद थे।

रामपुरा में पेयजल सुविधाओं पर 2.53 करोड़ खर्च होंगे, नई लाइन बिछेगी

संचालन संतोष कुमावत ने किया। इससे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीनशैड और इंटरलॉक सड़क का विधायक डॉ. शर्मा ने लोकार्पण किया। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए संसाधनों का अभाव नहीं आने देंगे। रामपुरा स्कूल को अगले सत्र से नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया जाएगा। प्रधानाचार्य विमल कुमार शर्मा समेत स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। बिसाऊ. अलसीसर पंचायत समिति के चंदवा में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर लगाया गया।

शिविर में विधायक रीटा चौधरी ने 55 पट्टे वितरित किए। इस दौरान 15 को सामाजिक पेंशन स्वीकृत की गई। शिविर में प्रधान घासीराम पूनिया, एसडीएम साधुराम जाट, विकास अधिकारी महेशचंद्र, तहसीलदार सुनीता रेवाड़, नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद मीणा, सरपंच सोहनलाल, पूर्व सरपंच जगदीश पूनिया, डिस्कॉम एईएन योगेश मित्तल, पीडब्ल्यूडी एईएन अनुज चाहर, पीएचईडी एईएन देवकरण सिंह आदि मौजूद रहे। जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी ने चन्दवा में लगे शिविर का निरीक्षण किया।

उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। ग्रामीणों ने जिला प्रमुख से पंचायत भवन का निर्माण कार्य जल्दी कराने की मांग की। जिस पर सरपंच को शीघ्र कार्य चालू करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें-मत्स्य उत्सव में खिले लोकरंग, जगन्नाथ मंदिर में महाआरती हुई, चित्र प्रदर्शनी में दिखाया अलवर का गौरवशाली वैभव