अतिक्रमण मुक्त जगतपुरा में सडक सीमा से हटाएं अतिक्रमण
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा गुरूवार को कार्रवाई करते हुए जोन-13 में करीब 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों को ध्वस्त कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इसी प्रकार जोन-10 में मयूर विहार में रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को हटवाया जाकर सडक को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 क्षेत्र में नेषनल हाईवे-11 के पास चौंमू स्टेडियम के सामने आरटीओ ऑफिस के पास करीब 20 बीघा जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए करीब 6 टीनशेड एवं छप्परपोष आवास, 4 बांस के तम्बू-तिरपालनुमा निर्माण, 8 झुग्गी-झोपडियॉ, तारबंदी इत्यादि अवैध निर्माण-कब्जों को जोन-13 के स्टॉफ, तहसीलदार की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
जेडीए के जोन-10 में मयूर विहार में रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए
उक्त कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, स्थानीय पुलिस जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित तहसीलदार की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई।
उन्होंने बताया कि जोन-10 क्षेत्र में जगतपुरा के मयूर विहार में रोड सीमा में करीब 12 स्थानों पर अतिक्रमण कर बनाए गए चबूतरें, तारबंदी, पानी की टंकी, जाली लगाकर बनाए गए लॉन इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन-10 के तकनीकी स्टॉफ, कनिष्ठ अभियंता की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन एवं मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सडक को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।
उक्त कार्रवाई प्रवर्तन अधिकारी जोन-10 एवं 01, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित तकनीकी स्टॉफ, कनिष्ठ अभियंता की निषादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई।