नई दिल्ली। भारत स्थित नेपाली दूतावास ने उत्तराखंड में आई बाढ़ में लापता 26 नेपाली नागरिकों के बारे में पुष्टि की है। दूतावास के अनुसार, उत्तरकाशी से 21 और पौड़ी गढ़वाल से 5 नागरिक लापता हैं। दूतावास भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर इन लापता नागरिकों की तलाश में जुट गया है।
बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तरकाशी जिले का धराली बाजार हुआ है। लापता हुए लोगों में अधिकतर बर्दिया, धादिंग और जाजरकोट जिले के लोग हैं। इनमें बर्दिया के 5, जाजरकोट के 13 और धादिंग के 8 लोग शामिल हैं।