आसमान और जमीन से फिलिस्तीनियों पर बरस रही मुसीबत, एयरस्ट्राइक में 28 की मौत

Israel's massive airstrike in Lebanon, 47 killed, 22 injured
Israel's massive airstrike in Lebanon, 47 killed, 22 injured

गाज़ा। फिलिस्तीन में हर तरफ बर्बादी और सन्नाटा पसरा है। आसमान से इजरायल के हवाई हमलों के रूप में आफत बरस रही है, वहीं खाने और पानी के लिए लाइन में लगेे हजारों लोगों को इजरायल की सेना गोली बरसा रही है। इन मानवीय मदद को लेने के दौरान 800 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।

ऐसा दावा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (ओएचसीएचआर) ने किया है। गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पाने की कोशिश में लगभग 800 लोग मारे गए हैं। ओएचसीएचआर की प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कहा कि 7 जुलाई तक, ओएचसीएचआर ने गाजा में सहायता वितरण क्षेत्रों में 798 हत्याओं को दर्ज किया है।

इजरायल के हमले जारी
उधर, इजरायली के हवाई हमले गाजा में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इजरायल ने गाज़ा पट्टी पर एक और बड़ी एयरस्ट्राइक की है। इस भयानक और इस ताज़ा हवाई हमले में चार बच्चों सहित कम से कम 28 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है। गाजा अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार इजरायली हमले में मध्य गाज़ा के दीर अल-बलाह इलाके में शुक्रवार देर रात 13 लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं और कई बच्चे शामिल हैं। वहीं नासिर अस्पताल ने बताया कि एक पेट्रोल पंप के पास हुए हमले में चार और लोग मारे गए। जबकि दक्षिणी गाज़ा के खान यूनिस में किए गए हवाई हमलों में 15 लोगों की जान चली गई।