झालावाड़। पीएम केयर फंड से एसआरजी अस्पताल झालावाड़ में स्थापित पीएसए (प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन) ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट गुरुवार से शुरू हो गया। जिला एसआरजी अस्पताल में अब तक लगे ऑक्सीजन प्लांटों में यह सबसे बड़ा प्लांट होगा। इस प्लांट से 200 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेट होगी। इस प्लांट के शुरू होने से जिला एसआरजी अस्पताल में अब प्रतिदिन 500 सिलेंडर ऑक्सीजन जनरेट होगी। यानी, तीसरी लहर में एक साथ अस्पताल में 500 मरीज भर्ती हो जाए तो उनके लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।
जिला एसआरजी अस्पताल में 100 सिलेंडर क्षमता के दो और जिला जनाना अस्पताल में 100 सिलेंडर क्षमता का एक प्लांट पहले से ही ऑक्सीजन उपलब्ध करा रहे हैं। अब डीआरडीओ द्वारा तैयार 200 सिलेंडर का एक और प्लांट तैयार हो जाने से अब 500 सिलेंडर प्रतिदिन ऑक्सीजन उपलब्ध होगी।
गुरुवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जिला एसआरजी अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात कलेक्टर हरिमोहन मीना ने प्लांट का अवलोकन किया। एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल ने बताया कि ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट 1000 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन पैदा करने की क्षमता रखता है जो कि लगभग 200 बड़े डीटाइप सिलेंडर के बराबर है।
इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को टाटा कंपनी के टीएएस एल बेंगलुरु द्वारा झालावाड़ मेडिकल कॉलेज को दिया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक मीनाक्षी चन्द्रावत, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा, जनाना अस्पताल अधीक्षक राधेश्याम बैरवा, सीएमएचओ डॉ. साजिद खान व नर्सिंग अधीक्षक रमेशचंद पाटीदार भी उपस्थित थे।
क्या है पीएसए प्लांट है : प्लांट प्रभारी डॉ. अकील अहमद ने बताया कि यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट एक तरह का पीएसए प्लांट है जो कि वायुमंडल से हवा को लेकर उसमें से नाइट्रोजन एवं अन्य तत्वों को अलग कर ऑक्सीजन पैदा करता है। प्लांट के चालू होने के बाद अस्पताल में क्रिटिकल केयर आईसीयू के सभी गंभीर मरीजों सहित अन्य मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी।
जयंती महोत्सव पर अग्रसेन महाराज की महाआरती, भामाशाहों का सम्मान
झालावाड़. अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतिम दिन गुरुवार को अग्रसेन भवन में लक्ष्मीचंद जैन के मुख्य आतिथ्य में तथा दिलीप मित्तल व चंद्रप्रकाश अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस उपलक्षय में आयोजित शाम सवा सात बजे महालक्ष्मी व अग्रसेन महाराज की महाआरती हुई जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधु शरीक हुए। इसके बाद आयोजित समारोह में साथ ही अग्रसेन जयंती महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समाज के सचिव विशाल मित्तल ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत कोरोनाकाल में अपनी सेवाएं देने वाले समाज के कोरोना वॉरियर दीपक कुमार गुप्ता, जितेश गर्ग, राजीव गोयल, जितेंद्र बंसल, अंकित अग्रवाल, राजेश बंसल, डॉ. विनीत अग्रवाल, धीरज गर्ग, विष्णुप्रसाद मित्तल व डॉ. पुरुषोत्तम सिंघल का समाज की ओर से शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
साथ ही समारोह में समाज के भामाशाह भारतभूषण जैन, महेश बाबू जैन, घांसीलाल अग्रवाल, चैतन्य कुमार अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, अशोक कुमार, ललित शेखावाटिया तथा केसरीलाल मंगल का भी अभिनंदन किया गया। इन भामाशाहों ने समाज भवन में एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की।
यह भी पढ़े-सोरसन भी बृज की तरह संरक्षित वनक्षेत्र घोषित हो