सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान को फैंस से क्यों मांगनी पड़ी माफी

मुंबई।

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की ज़बरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म अब यूट्यूब के पे-पर-व्यू मॉडल पर भी उपलब्ध है।

हालांकि, ऑनला इन स्ट्रीमिंग के साथ ही एक तकनीकी गड़बड़ी के चलते आमिर खान को अपने दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी। आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर यह फिल्म ₹100 में रेंट पर देखने के लिए उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन ऐपल डिवाइसेज़ पर इसकी कीमत ₹179 दिखाई देने लगी। इस असमानता की शिकायत मिलने के बाद आमिर खान प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक आधिकारिक माफ़ीनामा जारी किया।

 

आमिर खान ने अपने पोस्ट में लिखा, “क्षमा करें। हमें अभी पता चला है कि हमारी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को ऐपल डिवाइसेज़ पर किराए पर लेने की कीमत 179 रुपये दिखाई जा रही है। हम इस तकनीकी गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। आपके धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद।”

फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ‘सितारे ज़मीन पर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि ग्लोबली 267 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।