अभिषेक बच्चन को मिला आईएफएफएम में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, अमिताभ ने लिखा भावुक ब्लॉग

अभिषेक बच्चन को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में अभिषेक को अपनी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। इस सफलता ने उनके पिता और महानायक अमिताभ बच्चन को भी गर्व से भर दिया है। गौरतलब है कि ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ में अभिषेक ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है, जो बीमारी और बेटी के सवालों से जूझ रहा है। उनकी संवेदनशील अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

 

अभिषेक की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में गर्व जताते हुए लिखा, “मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली पिता मानता हूं। अभिषेक, तुम हमारे परिवार की शान और सम्मान हो। तुम अपने दादाजी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हो। जीवन में चाहे कितनी भी चुनौतियां आई हों, तुमने कभी हार नहीं मानी। लोगों ने गिराने की कोशिश की, लेकिन तुम हर बार मेहनत के बल पर और भी ऊंचाई पर पहुंचे।