कोलकाता। कोयला तस्करी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोयला घोटाले के मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी को समन देने के लिए सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची है।
अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआई टीम ने आज ही पूछताछ में शामिल होने का नोटिस दिया है। सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक ने कहा कि मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है और इन तरीकों से हमें झुकाया नहीं जा सकता। सीबीआई ने समन भेजकर अभिषेक की पत्नी रुजिरा नरूला और उनकी साली को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।
सीबीआई के नोटिस पर अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस भेजा है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि अगर उन्हें लगता है कि वह ऐसे तरीकों से हमें डरा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं। हम कभी भी झुकने वालों में से नहीं हैं।’