एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर महान एथलीट मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी

भारत के महान स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार देर रात चंडीगढ़ के PGIMER हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह के दुनिया को अलविदा कहने पर खेल जगत समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी दुख जाहिर किया है।

इस बीच मिल्खा सिंह की बायोपिक फिल्म भाग मिल्खा भाग में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर फरहान अख्तर ने भी सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर कर महान एथलीट को श्रद्धांजलि दी है।

एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल नोट शेयर कर महान एथलीट मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि दी

फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह के साथ फोटो शेयर कर लिखी पोस्ट…

फरहान अख्तर ने पोस्ट में मिल्खा सिंह के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, प्रिय मिल्खा जी, मेरा एक हिस्सा अभी भी यह मानने से इंकार कर रहा है कि अब आप इस दुनिया में नहीं रहे। हो सकता है कि यह वही जिद्दी हिस्सा है, जो मुझे आपसे विरासत में मिला है।

वह हिस्सा जब किसी चीज को करने के लिए मन बना लेता है, तो कभी हार नहीं मानता। और सच तो यह है कि आप हमेशा जीवित रहेंगे। क्योंकि आप एक बड़े दिल वाले, लोगों को प्यार करने वाले, गर्मजोशी से भरे, जमीन से जुड़े इंसान थे।

यह भी पढ़ें-पूर्व भारतीय लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में कोरोना से निधन