अभिनेता रजनीकांत करीब 1 महीने बाद शूटिंग करके घर लौटे, पत्नी ने आरती उतारी

कोरोना काल में एक तरफ जहां एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बंद पड़ी है। वहीं दूसरी ओर रजनीकांत करीब महीने भर बाद शूटिंग करके घर चेन्नई वापस लौटे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें रजनीकांत की वाइफ लता घर लौटने पर उनकी आरती उतारते हुए नजर आ रही हैं।

गौरतलब है कि रजनीकांत हैदराबाद में अन्नात्थे की शूटिंग कर रहे थे। रामोजी फिल्म सिटी में चल रही शूटिंग का शेड्यूल 35 दिन का था। जिसका डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद रजनीकांत प्राइवेट जेट से चेन्नई पहुंचे।

अभिनेता रजनीकांत करीब 1 महीने बाद शूटिंग करके घर लौटे, पत्नी ने आरती उतारी

रजनीकांत धोती और शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। रजनीकांत की इस फिल्म का दिसंबर 2020 में रुक गई थी, जब उनके 8 कू्र मेम्बर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दिसंबर में ही रजनीकांत को बीपी की समस्या के चलते हॉस्पिटलाइज करवाया गया था।

जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई थी और वे चेन्नई वापस आ गए थे। इसके बाद वे करीब एक हफ्ते तक बेड रेस्ट पर रहे। रजनी ने चार महीने बाद अन्नात्थे की शूटिंग शुरू की थी। फिल्म दीवाली पर रिलीज हो सकती है। रजनी के साथ फिल्म में कीर्ति सुरेश, मीना और खुशबू सुंदर भी होंगी।

यह भी पढ़ें-कोविड-19 को लेकर दुनियाभर की सरकारों ने हर स्तर पर लापरवाही बरती, इसके चलते लाखों लोगों ने जान गंवाई : एक्सपर्ट्स