नई दिल्ली । कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उनके लिए प्रयोग किए गए गलत शब्द पर लिखित तौर पर माफी मांगी ली है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि वह गलत शब्द प्रयोग को लेकर उनसे माफी मांगते हैं और उनसे उन्हें माफ करने का आग्रह करते हैं।
पत्र में चौधरी ने कहा कि यह पत्र वे उनके पद की व्याख्या करने वाले एक गलती से प्रयोग किए गए गलत शब्द को लेकर खेद जताने के लिए लिख रहे हैं। वह उन्हें बताना चाहते हैं कि यह केवल एक चूक वश की गई गलती थी।
यह भी पढ़ें – लोकसभा और राज्यसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
उल्लेखनीय है कि एक टीवी पत्रकार से बातचीत में अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी के तौर पर संबोधित किया था। इसके बाद संसद से सड़क तक भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को घेरा था। इसके लिए भाजपा ने चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा था।